नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) जल्द ही यात्रियों के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस पहल से यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी और वे घर बैठे ही आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि इस सुविधा के लिए एक विशेष नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर यात्रियों को ‘हाय’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया के तहत क्यूआर कोड प्राप्त होगा, जिसे स्कैन कर मेट्रो में प्रवेश किया जा सकेगा।
डॉ. लोकेश एम ने कहा कि यह सुविधा बेंगलुरु मेट्रो की तर्ज पर शुरू की जा रही है, जहां यह पहले से सफलतापूर्वक लागू है।नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर प्रतिदिन करीब 52,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं, और इस नई सुविधा से उनकी यात्रा और सुविधाजनक होगी। यह सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे नोएडा मेट्रो के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।