• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: आज वीआईपी मूवमेंट के कारण कई मार्ग बंद रहेंगे और कुछ रास्तों पर रूट बदले जाएंगे

ByAnkshree

Dec 5, 2025
दिल्ली में वीआईपी मूवमेंट के चलते आज कई मार्ग व उनके कुछ हिस्से बंद रहेंगे। साथ ही कई रास्तों से यातायात को परिवर्तित किया जाएगा। नई दिल्ली जिले में पांच दिसंबर 2025 को ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए खास ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।

नई दिल्ली में ये मार्ग बंद रहेंगे

सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक
मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनजी, जनपथ रोड पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। इन सड़कों पर पार्क की गई गाड़ियां टो कर लिया जाएगा और गलत पार्किंग व कानूनी निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। टो की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरव मंदिर के सामने, ट्रैफिक पिट में जमा किया जाएगा।

यहां से मार्ग होंगे परिवर्तित

  • वंदे मातरम मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग, गोलचक्कर कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन-मानस क्रॉसिंग।
  • सैन मार्टिन- एबीएचएम क्रॉसिंग, सैन मार्टिन-अभय क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद,गोलचक्कर रेल भवन सात।

इन रास्तों से बचें

  • सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग,अकबर रोड, एमएलएनपी व जनपथ रोड।

इन रास्तों को इस्तेमाल करें

  • वंदे मातरम मार्ग, गोलचक्कर यशवंत प्लेस, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग,रायसीना रोड और रफी मार्ग।

पांच दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक
जनपथ रोड, गोलचक्कर विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, गोलचक्कर मंडी हाउस, सिकंदरा रोड औरडब्ल्यू-पॉइंट पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाज़त नहीं होगी। पार्क करने पर वाहनों को टो कर लिया जाएगा।

यहां से मार्ग परविर्तित किए जाएंगे
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, सुनहरी मस्जिद, आर/ए रेल भवन।

इन रास्तों से बचें
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग,टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट,अकबर रोड,एमएलएनपी व जनपथ रोड।

वैकल्पिक रास्ते
डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड व रफी मार्ग।

पांच दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
जनपथ रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। यहां वाहन पार्क किए तो टो कर लिया जाएगा।

यहां से मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे
जनपथ टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, डब्ल्यू -पॉइंट, एमएलएनपी, क्यू -पॉइंट, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद रोड, क्लेरिज होटल, अकबर रोड, मान सिंह रोड, मथुरा रोड पर एनएससीआई क्लब, भगवान दास रोड/तिलक मार्ग।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )