• Mon. Mar 24th, 2025

आज यूपी में मोदी योगी अलग अलग रैलियां, पीएम पांच जगह पहुंचे तो मायावती भी फतेहपुर में करेंगी जनसभा,अखिलेश और केजरीवाल करेंगे संयुक्त प्रेसवार्ता

Report By : Rishabh Singh, ICN Network
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है । इससे पहले चुनावी रैलियां अलग-अलग जगह पर आज की जा रही है दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , सीएम योगी से लेकर मायावती की रैलियां शामिल है।पीएम मोदी आज और कल यूपी में 5 रैलियां करेंगे। गुरुवार यानी आज मोदी आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में रहेंगे। वहीं, शुक्रवार को मोदी बाराबंकी-मोहनलालगंज के लिए एक संयुक्त जनसभा करेंगे।

लखनऊ में सपा कार्यालय में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, फतेहपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा करेंगी।

CM योगी आदित्यनाथ आज यूपी की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें आजमगढ़, कौशांबी, बांदा, और फतेहपुर की लोकसभा सीट शामिल हैं। योगी सुबह 10 बजे आजमगढ में PM मोदी के साथ लोकसभा लालगंज की जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 01 बजे करारी रोड़ टैम्पो स्टैंड के सामने मैदान, कौशाम्बी में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर 02:20 बजे बांदा में पैलानी थाने के सामने लोकसभा हमीरपुर की जनसभा को संबोधित करेगे। दोपहर 03:25 बजे फतेहपुर में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मैदान जनसभा करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सपा मुख्यालय पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इस समय उत्तर प्रदेश में चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पूरे चुनाव में सपा को समर्थन देने का ऐलान पहले किया जा चुका है।

बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कर रही हैं। मायावती आज फतेहपुर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगी। एक दिन पहले बुधवार को मायावती ने झांसी लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के लिए रैली की थी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *