• Thu. Jan 29th, 2026

यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा ट्रैक्टर हब, ईस्कॉर्ट्स कुबोटा को मिला 190 एकड़ जमीन का LOI

यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा ट्रैक्टर हब, ईस्कॉर्ट्स कुबोटा को मिला 190 एकड़ जमीन का LOI

नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई उड़ान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अथॉरिटी ने 18 अगस्त 2025 को ईस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को सेक्टर-10 में 190 एकड़ जमीन आवंटित करने का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया है। यहां कंपनी ट्रैक्टर निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जो आने वाले वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कृषि और निर्माण उपकरण की जरूरतों को पूरा करेगी।

गौरतलब है कि ईस्कॉर्ट्स, जो कि भारत की एक अग्रणी कंपनी है, ने वर्ष 2019 में जापानी दिग्गज कुबोटा के साथ साझेदारी की थी। इस सहयोग का उद्देश्य किसानों के लिए मूल्य आधारित ट्रैक्टर और उपकरण तैयार करना है। अब कंपनी इस साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाते हुए भारत को एक रणनीतिक निर्माण हब के रूप में स्थापित करना चाहती है। यहां न केवल ट्रैक्टर बल्कि इंजन, अन्य कृषि उपकरण और निर्माण से जुड़े उपकरण भी बनाए जाएंगे। साथ ही, भारत से कुबोटा के लिए वैश्विक स्तर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेवाएं देने की भी योजना है।

ईस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने इससे पहले 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इस एमओयू के तहत कंपनी ने सेक्टर-10 में 200 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर निर्माण इकाई लगाने की घोषणा की थी। इस परियोजना में कुल 4500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

पहले चरण में कंपनी 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें ट्रैक्टर प्लांट, कमर्शियल इक्विपमेंट प्लांट और अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद, दूसरे चरण का विस्तार बाजार की मांग और पहले चरण की क्षमता पर निर्भर करेगा।

यह परियोजना न केवल नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य को नया आयाम देगी, बल्कि यहां रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाएगी। साथ ही, यह कदम उत्तर प्रदेश को कृषि और औद्योगिक उपकरण निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूत करेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )