• Wed. Jan 28th, 2026

कासगंज में तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली, महिलाओ,बच्चों समेत 15 की मौत

Report By : Sachin Upadhyay Kasganj (UP)
कासगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई हादसे में मासूम बच्चे और महिलाओं सहित 15 की मौत हो गई ।मौके पर चीख पुकार मची हुई है।

उत्तर प्रदेश कासगंज जिले में बड़ा हादसा हुआ हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है। मौके चीख पुकार मची हुई है। ग्रामीण पुलिस कर्मी राहत बचाव कर में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार कासगंज पटियाली के दरियाव गंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई ट्रॉली में सवार 7 बच्चे 8 महिलाओ सहित 15श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटनास्थल पर अपरा तफरी की पुकार मची है ।आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कर में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतक में महिला बच्चे भी शामिल हैं ।श्रद्धालु एटा जिले के कहां गांव से बताई जा रहे हैं। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है इसमें सात मासूम बच्चे शामिल है जबकि आठ महिलाएं हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)