कानपुर में ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को यातायात विभाग की तरफ से विशेष कैप देने की शुरुआत की गई है। गर्मी के इस मौसम में लगातार तापमान बढ़ रहा है और ट्रैफिक के सिपाही इस धूप में लगातार ड्यूटी करते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने उनके लिए एक विशेष तरह की टोपी तैयार करवाई है ।जिसका नाम एसी कैप दिया गया है। कानपुर की डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि इस विशेष कैप से ट्रैफिक सिपाहियों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस टोपी को लगाने से सर में ठंडक महसूस होगी और धूप का असर कम होगा। उन्होंने बताया की कई घंटे तक लगातार कड़ी धूप में सिपाही चौराहों पर ड्यूटी करते हैं। इसलिए अभी शुरुआती दौर में कानपुर के 6 चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को एसी कैप दी गई है । प्रयोग सफल होने पर अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक में सिपाहियों को कैप दी जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया इसे हैदराबाद की कंपनी ने तैयार किया है। अभी कुछ कप मंगाई गई है। प्रयोग सफल होने के बाद शहर भर में ट्रैफिक सिपाहियों को यह कर दी जाएगी। यह टोपी सर में ठंडक होने का अहसास कराएगी। इसके साथ ही एस्केप को एक बार चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।