दर्शकों को सलाह दी गई है कि वह केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें और स्टेडियम के आसपास सड़क किनारे पार्किंग से बचें। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जेएलएन रेड लाइट, सेवा नगर बस डिपो रेड लाइट, 5 एवेन्यू रोड डबल स्टोरी मार्केट धोबी घाट, प्रगति विहार रेड लाइट, लाला लाजपत राय मार्ग टी प्वाइंट, बारापुला कट (जेएलएन गेट नंबर-5 के पास), जंगपुरा मेट्रो स्टेशन और सूचना भवन टी प्वाइंट के आसपास 18 और 19 अक्तूबर को शाम 4 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
दिल्ली: ट्रैविस स्कॉट शो से ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, आज और कल आयोजन

दर्शकों को सलाह दी गई है कि वह केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें और स्टेडियम के आसपास सड़क किनारे पार्किंग से बचें। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जेएलएन रेड लाइट, सेवा नगर बस डिपो रेड लाइट, 5 एवेन्यू रोड डबल स्टोरी मार्केट धोबी घाट, प्रगति विहार रेड लाइट, लाला लाजपत राय मार्ग टी प्वाइंट, बारापुला कट (जेएलएन गेट नंबर-5 के पास), जंगपुरा मेट्रो स्टेशन और सूचना भवन टी प्वाइंट के आसपास 18 और 19 अक्तूबर को शाम 4 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।