• Sat. Oct 18th, 2025

दिल्ली: ट्रैविस स्कॉट शो से ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, आज और कल आयोजन

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हॉलीवुड रैपर ट्रैविस स्कॉट का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर’ 18 और 19 अक्तूबर को आयोजित हो रहा है। दोनों दिन शो शाम 6 से रात 10 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में रोजाना 50 से 60 हजार दर्शकों के आने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 

रास्तों व गेट की जानकारी के लिए दर्शकों के लिए साइनेज लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस जैसी सभी आपात सेवाओं को जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी। आम लोगों को बीपी मार्ग और लोधी रोड से बचने की सलाह दी गई है।  

रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या अस्पताल जाने वाले लोग पहले से योजना बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।  ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह निर्देशों का पालन करें। स्टेडियम के आसपास सड़क किनारे वाहन पार्क न करें और भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन मेट्रो और बसों का उपयोग करें। स्टेडियम में प्रवेश केवल गेट नंबर 2, 6, 8, 13, 14 और 21 से होगा, जबकि गेट नंबर 1 और 10 को इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा गया है। 

दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वह परिसर में लगे दिशासूचक संकेतों और स्टाफ के आदेशों का पालन करें। पार्किंग के लिए सेवा नगर बस डिपो और सुनेहरी पुल बस डिपो को आयोजकों ने विशेष रूप से आरक्षित किया है।

वाहनों चालकों को पुलिस की सलाह
दर्शकों को सलाह दी गई है कि वह केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें और स्टेडियम के आसपास सड़क किनारे पार्किंग से बचें। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जेएलएन रेड लाइट, सेवा नगर बस डिपो रेड लाइट, 5 एवेन्यू रोड डबल स्टोरी मार्केट धोबी घाट, प्रगति विहार रेड लाइट, लाला लाजपत राय मार्ग टी प्वाइंट, बारापुला कट (जेएलएन गेट नंबर-5 के पास), जंगपुरा मेट्रो स्टेशन और सूचना भवन टी प्वाइंट के आसपास 18 और 19 अक्तूबर को शाम 4 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *