• Thu. Oct 16th, 2025

नोएडा: सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में आवश्यकता पड़ने पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा

नोएडा। ट्रैफिक पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रमुख बाजारों के आसपास जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में आवश्यकता पड़ने पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। लोगों से सार्वजनिक यात्री वाहन एवं मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की गई है। शहरवासी अपने वाहनों को मार्गों पर खड़ा न करें। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन को पार्क कर बाजारों / शॉपिंग मॉल आदि में खरीदारी करें।

डीसीपी ट्रैफिक डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया, अट्टापीर चौक से अट्टा चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बाएं टर्न कर रायरेजीडेंसी चौक से दाहिने टर्न करते हुए कैंब्रिज स्कूल के सामने से एलिवेटेड रोड के नीचे यू-टर्न कर सेक्टर-28 कार मार्केट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। अट्टा चौक से अट्टापीर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बाएं टर्न कर जीआईपी मॉल के सामने होकर फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न करते हुए डीएलएफ/सेंटर स्टेज मॉल से बाएं टर्न कर गंतव्य तक जा सकेगे। फिल्मसिटी फ्लाईओवर/गुरुद्वारा सेक्टर 18 की ओर से मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-18 अंडरपास से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर भारी, मध्यम व हल्के मालवाहक वाहनों का पूर्व से नो-एन्ट्री आदेश के अनुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आमजन यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने के वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *