कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र में मौजूद GPRD स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद दोपहर में स्कूली वैन से घर जा रहे थे। अरौल-जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वैन के अंदर बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों और अरौल थाने की पुलिस ने घायलों को बिल्हौर CHC भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर 8 बच्चों को हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
घायल बच्चे के पिता ने बताया कि आरौल थाना क्षेत्र में डीसीएम ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी है, जिसमें मेरा बच्चा भी बैठा था और मेरे बड़े भाई की बेटी भी उसमें थी। वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे। डीएम ने जांच के लिए की टीम गठित डीएम ने बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। शेष घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। एक टीम गठित कर दी है, जो की ADM के नेतृत्व में बनाई गई है, जिसमें एसडीएम बिल्हौर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन के एक अधिकारी मौजूद रहे।
बच्चों को कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस के पीछे-पीछे बच्चों के परिवार वाले भी पहुंचे अस्पताल पहुंचे। मृतक छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया।
अस्पताल के बाहर मृतक छात्र के माता और पिता रोते हुए गश खाकर गिर पड़े ,तो उन्हें परिवार और पुलिस के लोगों ने किसी तरह संभाला। वहीं हादसे में घायल अन्य बच्चों के पारिवारिक जनों के बीच भी मातम छाया हुआ है क्योंकि कई बच्चों की हालत डॉक्टर ने नाजुक बताई जा रही है।