• Tue. Oct 14th, 2025

नोएडा: संचालन की तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग, रूट भी निर्धारित किए गए

नोएडा। परिवहन निगम अब अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। निगम के अनुसार 10 रूटों पर निजी बसों का संचालन किया गया, यह रूट निर्धारित भी कर लिए गए हैं, इससे शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार अनुबंधित बसों को करीब दस रूटों पर चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। हालांकि पहले भी टेंडर जारी किया गया था, लेकिन उनमें संशोधन किया गया है। ऐसे में करीब आठ साल बाद नोएडा डिपो से एक बार फिर अनुबंध पर निजी बसें चल सकेंगी। यह बसें जिले के ग्रामीण रूट पर उतारी जाएंगी। बता दें, साल 2017 में नोएडा डिपो से अनुबंध पर निजी ऑपरेटर की दो वातानुकूलित बसें चलती थीं, जो कि जनरथ थी। इसमें एक बस नोएडा से प्रयागराज और दूसरी लखनऊ के लिए चलती थी। कुछ समय बाद निजी ऑपरेटर ने घाटे का हवाला देते हुए बसों की सुविधा को जारी रखने में अक्षमता जाहिर की। इसके बाद यूपी रोडवेज से करार खत्म हो गया। हालांकि अब एक बार फिर संशोधन करते हुए टेंडर जारी कर दिया गया है।


यह हैं निर्धारित दस रूट

नोएडा–परीचौक–रबुपुरा-झांझर-रन्हैरा, नोएडा–जेवर कट-जहांगीरपुर-लौदाना, नोएडा–परीचौक-नहर-बिलासपुर-दनकौर-झांझर, नोएडा–परीचौक–रबुपुरा-जेवर-हामिदपुर-झुप्पा मार्ग, नोएडा–परीचौक-रबुपुरा-तिरथली-करौली-गोविंदगढ़-कोठरा, नोएडा–खेड़ा मोड़-तकीपुर-अनवरपुर-सुहेदी मोहद्दीनपुर मार्ग, नोएडा–सूरजपुर-दादरी-महावर मार्ग, नोएडा–सूरजपुर–दादरी–कलौंदा मार्ग, नोएडा–ढेहरा झाल मार्ग, नोएडा–छोयसा मार्ग

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *