परिवहन विभाग ने 13 हजार वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है। इन वाहन मालिकों पर विभाग का 186 करोड़ रुपये बकाया है। इन बकायेदारों को विभाग आरसी भी जारी कर चुका है लेकिन फिर से एक आखिरी बार चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि ओटीएस योजना इन बकायेदारों के लिए लाई गई थी लेकिन इनकी ओर से इसका लाभ नहीं लिया गया।
अब ऐसे में इन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग इनके वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की तैयारी कर रहा है।