विश्व संरक्षण दिवस पर समवेेदना फाउंडेशन्स द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रमविश्व संरक्षण दिवस के अवसर पर समवेदना फाउंडेशन्स द्वारा सेक्टर-33, नोएडा स्थित चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण एवं गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद मोहन (निदेशक, उद्यान विभाग, गौतम बुद्ध नगर), श्री रोहित घई (अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए सेक्टर-33), श्री मनीष गुप्ता (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन (संस्थापक, त्यागराजा सेंटर), श्रीमती बबीता जी (संयुक्त सचिव, अरावली अपार्टमेंट्स सेक्टर-52), और श्री प्रशांत (संस्थापक, द ग्रीन अर्थ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 24 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया जिसमें समवेदना ज्ञानशाला के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता गुप्ता ने गौरैया संरक्षण, सशक्तिकरण और शिक्षा संबंधी प्रयासों की जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्था की टीम से श्रीमती अंजू कंधारी, श्री श्याम गुप्ता, सुश्री पूजा पाल, सुश्री जयंती झा, श्रीमती मनोज कुमारी एवं सुश्री अंजलि भी उपस्थित रहीं। समवेदना द्वारा सभी अतिथियों को संगिनी महिलाओं द्वारा निर्मित कढ़ाई वाले थैले, कुल्हड़ में पौधा और गौरैया का घोंसला स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किया गया। संस्था ने नोएडा अथॉरिटी के सहयोग व मार्गदर्शन तथा सभी दानदाताओं का इस पुण्य कार्य को संभव बनाने हेतु आभार प्रकट किया।