विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर चलाया पौधारोपण अभियान*सोमवार को बिसरख थाना ग्रेटर नोएडा में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने पौधारोपण अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह चौहान ने फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के बच्चों का सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह द्वारा किया गया जिन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया वहीं आशीष सिंह साइबर क्राइम ऑफिसर ने बच्चों, को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी दी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षकवाईपी सिंह और फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर सुरभि जैन, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. सुश्मिता भाटी, दीपक यादव, इलिका रावत , ग्रंथ गुप्ता और सौम्या सोनी मौजूद रहे ।
दीपक सिंह द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर जागरूक किया और पानी बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही डॉक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि संवेदी कौशल और मिट्टी चिकित्सा के कई लाभ हैं। पौधारोपण अभियान के दौरान, बच्चों ने मिट्टी के साथ काम करके अपनी संवेदी कौशल को बढ़ाया। मिट्टी के साथ काम करने से बच्चों की स्पर्श संवेदना में समेत कई लाभ होते हैं।
इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल पौधारोपण का उद्देश्य पूरा होता है, बल्कि यह बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाता है और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। पुलिस विभाग की इस पहल से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और यह दिखाता है कि पुलिस सिर्फ कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि वे समाज के विकास और कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।और बच्चों ने ये संदेश दिया की हमे सिर्फ़ पेड़ लगाना नहीं बल्कि उनकी देखभाल और उनकी रक्षा भी करनी है
वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बच्चों को पूरा पुलिस स्टेशन दिखाया और पुकिस कि कार्यशैली से रूबरू करायाइसके बाद फाउंडेशन के बच्चों द्वारा बनाई गई मैग्जीन भी पुलिस अधिकारियों को भेंट की गई।