Report By-Ganesh Kumar Sonbhadra (UP)
यूपी के सोनभद्र में सूबे में चार राज्यों से घिरे सोनभद्र जनपद में परिवहन सेवा लड़खड़ा सकती है। जिले की 32 रोडवेज बसें पुरानी हो चुकी हैं और किलोमीटर की तय सीमा भी पार कर चुकी हैं। 10 साल की उम्र पूरी होने के साथ ही इन बसों को नीलाम कर दिया जाएगा। 6 से 8 माह में यह बसें अपनी उम्र भी पूरा कर लेंगे, इस बीच यदि कोई नई बसें नहीं मिलती है तो सोनांचल के साथ ही पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में दौड़ रही सोनभद्र की बसें हटने से परिवहन सेवा अचानक लड़खड़ा सकती है। परिवहन निगम के नाते इन बसों को अभी सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक 10 साल की उम्र पूरा होने के साथ ही इन बसों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आगामी 6 से 8 माह में इन बसों की नीलामी होने की बाद सोनभद्र डिपो में 24 रोडवेज बसें बचेंगे, इन बसों में भी सिर्फ 9 बसे ही नई है। 15 बसें भी आधी दूरी से अधिक तय कर चुकी है फरवरी तक 6 रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर परिवहन निगम की तरफ से जल्द से जल्द नई रोडवेज बस नहीं भेजी जाती है तो सोनभद्र डिपो बस विहीन हो जाएगा और यहां सोनभद्र के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों व राजधानी लखनऊ तक सफर तय करना आसान नहीं रह जाएगा।