• Mon. Jul 21st, 2025

नोएडा में तैयार हो रहा है ट्रंप टावर, 3BHK की कीमत 18 करोड़ से शुरू, बुर्ज खलीफा जैसी ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Report By : ICN Network

नोएडा के सेक्टर 94 में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है — ट्रंप टावर का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर में अल्ट्रा-लग्जरी जीवनशैली की परिभाषा तय करेगा। ट्विन टावर के रूप में विकसित हो रहा यह प्रोजेक्ट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहद उत्कृष्ट बन जाती है।

इस भव्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की खासियत इसकी वास्तुकला और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता है। टावरों की बाहरी सतह पर वही प्रीमियम ग्लास लगाया जा रहा है, जो दुबई की आइकॉनिक इमारत बुर्ज खलीफा में भी उपयोग हुआ है। प्रत्येक फ्लैट 5,000 से 6,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें डबल-हाइट लिविंग स्पेस, निजी लिफ्ट, और प्रीमियम मार्बल का इस्तेमाल किया जाएगा।

ट्रंप टावर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक एक्सक्लूसिव क्लब भी होगा, जिसमें स्पा, जिम, लाउंज, वॉलेट पार्किंग, इनडोर इन्फिनिटी पूल, प्राइवेट सिगार लाउंज, बच्चों के लिए क्लब और 24×7 कंसीयज सेवा जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी।

यह प्रोजेक्ट फ्लैट बुकिंग के लिए प्री-बुकिंग अमाउंट के तौर पर ₹50 लाख की मांग करेगा, जबकि शेष भुगतान पजेशन तक किश्तों में किया जा सकेगा। फिलहाल बुकिंग प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसकी लोकप्रियता पहले से ही चर्चा में है।

गौरतलब है कि हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर 69 में लॉन्च हुए ट्रंप रेजिडेंस टावर ने पहले ही दिन ₹3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री की थी, जिसमें ₹125 करोड़ के पेंटहाउस भी शामिल थे। इससे भारत में ट्रंप ब्रांड की लोकप्रियता और हाई-एंड रियल एस्टेट की बढ़ती मांग स्पष्ट हो जाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *