• Sat. Dec 21st, 2024

UP-मथुरा में घने कोहरे की वजह से दो बसों की हुई भिड़ंत,30 यात्री हुए घायल चार की हालत नाज़ुक

यूपी के मथुरा में घने कोहरे के चलते आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में हादसा हो गया। यहां नोएडा जा रही दो बस आपस में टकरा गई। हादसे में 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए मथुरा के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।

सोमवार की तड़के सुबह करीब 3 बजे यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के समीप धौलपुर से नोएडा और इटावा से नोएडा जा रही बस आपस में टकरा गई। माइल स्टोन 110 पर हुए इस हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे रिलीफ टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मियों ने बसों में फंसे घायल यात्रियों को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर जाम भी लग गया।यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में बस UP 75 BT 3034 इटावा से नोएडा जा रही थी। कोहरे के कारण एक्सप्रेस वे पर दृश्यता बहुत कम थी। यह बस जैसे ही राया कट के समीप पहुंची कि तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलट गई। इसी दौरान इसके पीछे चल रही बस संख्या UP 17 AT 0305 जो कि धौलपुर से नोएडा की तरफ जा रही थी पीछे से इटावा से नोएडा जा रही बस में टकरा गई।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *