उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 7 अगस्त की रात को एसटीएफ नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस ने थाना पिसावा क्षेत्र जनपद सीतापुर में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम खान निवासी जनपद सीतापुर तथा संजय तिवारी उर्फ शिबू उर्फ शकील खान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम खान निवासी जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की 8 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पर एक- एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश राजू उर्फ रिजवान ने वर्ष 2006 में थाना लखीमपुर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी में उप निरीक्षक प्रवेश अली की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी, तथा सरकारी रिवाल्वर लूट लिया था। वर्ष 2021 11 में बदमाश संजय तिवारी उर्फ शकील खान द्वारा देवी सहाय शुक्ला नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि दोनों के ऊपर हत्या, लूट और डकैती सहित विभिन्न धाराओं में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।