• Tue. Nov 5th, 2024

UP-बिजनौर पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, सीनियर विंग के स्कूली छात्र -छात्राओं ने स्टेज पर मचाया धमाल

यूपी के बिजनौर का जाना माना स्कूल यानी बिजनौर पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा के सीनियर विंग का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।रिफ्लेक्शन नामक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कर्नल डॉक्टर संजीव शर्मा एवं सोनी शर्मा का स्वागत विद्यालय की प्रबंधन समिति के डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार एवं प्रबंधक माननीय महेंद्र सिंह,चेयरपर्सन श्रीमती सुशीला सिंह तथा स्तुति चौधरी ने सैपलिंग ( पुष्प पौधे) देकर किया।

मुख्य अतिथि,प्रबंधन समिति के सदस्य गण प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि रजनीश त्यागी ( ब्यूरो चीफ ऑफ अमर-उजाला) तथा युवराज त्यागी (ब्यूरो चीफ ऑफ हिंदुस्तान टाइम्स) ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों का स्वागत पुष्प पौधे देकर किया गया।इसके पश्चात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,जिसमें पाठ्यचर्चा गतिविधियों तथा खेल में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य (गढवाली, गुजराती, राजस्थानी,पंजाबी, बंगाली,मराठी,गोवा, केसरी,भक्ति) तथा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ झांसी की रानी,महिषासुर वध एवं भयानक रस की नृत्य नाटिका एवं नाट्यमंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की।उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।विद्यालय के डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार ने बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के छात्र लक्ष्य,सूर्यांश, यशी,और युविका ने किया।अंत में शिक्षक शुभम राजपूत द्वारा अतिथियों,प्रतिभागियों,शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों की मनोरंजन समूह गीत,समूह नृत्य प्रस्तुति देखकर पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा।विद्यालय के प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह ने अपनी उद्बोधन में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किए गए मनोरंजक कार्यक्रम की सराहना कर बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की भूमि एवं स्वास्तिक तथा कक्षा 4 के अर्श,जयेश,अंश,तथा अलीना ने किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *