यूपी के मुरादाबाद शहर के आशियाना कॉलोनी स्थित आर.आर.के स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,आर.आर.के. स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना छाबड़ा एवं केसीएम स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,दो दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद मुरादाबाद के बालक- बालिका वर्ग के स्कूलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है, और बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुएआर.आर.के. स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना छाबड़ा ने बताया कि हमारे विद्यालय आर. आर.के. स्कूल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक और बालिका वर्ग की टीमें प्रतिभाग कर रही है, बालक वर्ग में 19 टीमें और बालिका वर्ग में 15 टीमें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं हैं, इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद, बिलारी, चंदौसी आदि जगह के विद्यालयों की टीमें इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग ले रही हैं, प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है, मैदान पर अन्य खिलाड़ी भी टीमों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।