• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-DPS में बिजनौर में हुआ दो दिवसीय इग्नाइट फेस्ट का आयोजन, दीक्षि राजपूत बनी चैंपियन

यूपी के बिजनौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में हुआ इग्नाइट फेस्ट का आयोजन।जिसमें छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस वर्ष आयोजित हुए इस फेस्ट का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर से 16 दिसंबर तक हुआ।यह फेस्ट बौद्धिक समृद्धि,साहित्यिक रंगमंच,कला और सांस्कृतिक समृद्धि का संगम रहा हैंI
इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक साथ आने, जनप्रियता अर्जित करने,व्यवसायिक बुद्धिमत्ता,अपनी साहित्यिक,कलात्मक और सांस्कृतिक क्षमताओं को प्रदर्शित करना है।इसके माध्यम से हम छात्रों को एक दूसरे के साथ जोड़ने,सीखने और मिलने का अवसर प्रदान करते हैं।

इग्नाइट फेस्ट का उद्घाटन समारोह प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती पायल कपूर ने सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।साथ ही छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या महोदया ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उनका मार्गदर्शन किया।इग्नाइट फेस्ट में कलनरी स्पार्क-फायरलेस कुकिंग,कास्मिक चैलेंज स्पेस क्विज़,ग्रिड गुरु एड-मैड,बिट-बैटल डांस ऑफ,स्टोरी टैलिंग,फास्टेस्ट फिंगर ( टाइपिंग मास्टर),भाषण भंडार (हिंदी एक्सटेम्पोर),शार्क शो-डाउन आदि 24 प्रतियोगिताओं का आयोजन दो दिनों में किया गया।
इग्नाइट फेस्ट के समापन समारोह में प्रबंध समिति के सदस्यों एवं प्रधानाचार्य महोदया के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन द्वारा कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है।जीत हार तो होती रहती है।अपने वचनों से छात्रों को आशीर्वाद दिया एवं उनका पथ प्रदर्शन भी किया।इग्नाइट फेस्ट में फेस्ट ट्रॉफी चैंपियन वर्ग में कक्षा 3 B से प्रथम स्थान अनाया भारद्वाज,कक्षा 3 C से द्वितीय स्थान गौरी त्यागी,कक्षा 3 B से पार्थ अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 4 और 5 में प्रथम स्थान नविका जवेरिया 5 B से, द्वितीय स्थान सूर्यांश सैनी 5 B से,और तृतीय स्थान कक्षा 5A से अक्षिता गुप्ता ने प्राप्त किया।कक्षा 6 और 7 से प्रथम स्थान प्रियदीप गंगवाल 7 B से,द्वितीय स्थान कृति भारद्वाज 7 B और तृतीय स्थान कक्षा 7 B से रिदम वीर सिंह गुलाटी ने प्राप्त किया।कक्षा 8 और 9 से प्रथम स्थान 9 B से अनन्या त्यागी,द्वितीय स्थान 8 B से देवांश कपूर, तृतीय स्थान 8 A से संचित गोस्वामी ने प्राप्त किया।
ओवर ऑल इग्नाइट फेस्ट चैंपियन रहीं कक्षा 4 B से दिक्षी राजपूत जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।जिससे छात्रों के मनोबल में वृद्धि हुई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *