• Sun. Aug 17th, 2025

गौतमबुद्ध नगर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुए दो एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच हुए दो एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

गौतम बुध नगर की दो ज़ोन की पुलिस और बदमाशों के बीच हुए दो एनकाउंटर में गोली लगने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश समेत दो बदमाश घायल हो गये जबकि तीन बदमाशों गिरफ्तार किया गया है.

पहला एनकाउंटर ग्रेटर ज़ोन के कोतवाली दादरी पुलिस और मोटर साइकिल पर सवार बदमाशो के बीच में खण्डेरा जाने वाले रास्ते पर नहर के पास हुआ, जिसमें चांद मौहम्मद पुत्र वाहिद खान पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान अमन पुत्र रहमत के रूप में हुयी है.

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के ट्रांसफार्मर चोर है। जिनके द्वारा पहले भी थाना दादरी और आसपास के इलाकों से ट्राँसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व ट्राँसफार्मर के उपकरण चोरी करने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाही की गई थी, जिसमें वांछित थे. उसके पास से अवैध हथियार कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई

पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच दूसरा एनकाउंटर नोएडा ज़ोन के कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र में हुआ. पुलिस की टीम सैक्टर-62 के पास चैकिंग कर रही थी, तभी मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा, पुलिस की जवाबी कार्रवाही मे गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी पहचान सोहनपाल उर्फ सोनू पुत्र मूलचन्द्र सिंह के रुप मे हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घायल सोहनपाल की निशानादेही पर उसके दो साथियों को शुभम पुत्र हरी प्रसाद और निखिल पुत्र राम शंकर को गिरफ्तार किया गया, तीनो वाहन चोर है, इनके कब्जे चोरी की अवैध हथियार, तीन मोटरसाइकल बरामद हुई है. इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *