लखनऊ के वजीरगंज में सीवर सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा शहीद स्मारक के सामने हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस, जलकल और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
एक घंटे से ज्यादा देर तक सफाई कर्मचारी सीवर में ही फंसे रहे। दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। एक कर्मचारी को बलरामपुर अस्पताल और दूसरे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया।
बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. पवन अरुण के मुताबिक एक मजदूर को मृत हालत में लाया गया था। उसकी उम्र करीब 50 साल थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने बताया, आज शाम लगभग 4 बजकर 2 मिनट पर वजीरगंज फायर स्टेशन को सूचना मिली कि रेजिडेंसी के पास सीवर लाइन में दो सफाईकर्मी गिर गए हैं। फौरन मौके पर एक टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। मौके पर दो लोग सीवर लाइन में बेहोश पाए गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जहरीली गैस निकले से दोनों बेहोश हो गए। गैस के असर को खत्म करने के लिए पानी डाला गया। फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। फायर कर्मी अवधेश कुमार ऑक्सीजन मास्क लगाकर नाले में उतरे। अंदर बेहोश पड़े दोनों कर्मचारियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
वहां मौजूद लोगों ने बताया, सीवर की सफाई करने उतरे दोनों कर्मचारियों के पास किसी तरह का कोई सेफ्टी टूल्स नहीं था। करीब 3 बजे एक कर्मचारी सीवर के अंदर गया। कुछ देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरा कर्मचारी अंदर गया। वह भी बाहर नहीं आया। कुछ देर बाद मौके पर मौजूद वकीलों ने बचाव अभियान शुरू किया और पुलिस के साथ ही फायर विभाग को सूचना दी।