Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना की कड़ी आलोचना की है और इसे ‘सत्ता जिहाद’ करार दिया है। ठाकरे ने BJP पर हिंदुत्व छोड़ने और मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब हिंदुओं के मंगलसूत्र की रक्षा कौन करेगा? ठाकरे ने कहा कि पहले BJP मुस्लिम समुदाय को निशाने पर लेती थी, लेकिन अब उसके नेता खुद टोपी पहनकर घूम रहे हैं। उन्होंने मांग की कि BJP को स्पष्ट रूप से ऐलान करना चाहिए कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है।
ठाकरे ने ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना पर सवाल उठाते हुए इसे ‘सौगात-ए-सत्ता’ बताया और पूछा कि क्या महाराष्ट्र में सत्ता सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश चुनाव तक रहेगी या आगे भी जारी रहेगी।