Report By-Naseem Ahmad Almoda (UK)
उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। अल्मोड़ा में आज उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के सवाल पर विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तराखंड अवधारणा एवं भू कानून विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, सालम समिति, उत्तराखंड संसाधन पंचायत, भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा, उत्तराखंड छात्र संगठन, नैनीसार बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी में कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने पिछले 23 सालों में उत्तराखंड को बारी बारी से लूटने का काम किया है। जिस तरह से प्रदेश के संसाधनों को पूंजीपतियों व भूमाफिया के हाथ मे सौपा गया उसके पीछे सरकारों का बड़ा हाथ रहा है। पहाड़ की जमीनों पर लगातार भूमाफिया व पूंजीपति कब्जा कर रहे है। लेकिन सरकार भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नही कर रही है। संगोष्ठी में त्रिवेंद्र सरकार में लाये गए असीमित भूमि खरीद के कानून को तत्काल समाप्त करने की मांग की गयी।