• Tue. Dec 3rd, 2024

UK-उद्धम सिंह नगर के सिख सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलिकॉप्टर फंसा, पुलिस दे रही धक्का…..

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर धामी कार्यक्रम के दौरान के दौरान ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जोकि आपको हैरान कर सकती है। आयोजित कार्यक्रम युवा सिख सम्मेलन में सीएम शामिल होने अपने हेलीकाप्टर से जैसे ही नीचे उतरे वैसे ही उनके हेलीकाप्टर के पहिये हेलीपेड पर धस गए जिसके बाद मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सुरक्षा कर्मियों ने हेलीकाप्टर को पीछे धकेल कर पहिये बाहर निकाला। आपने हेलीकाप्टर को धक्का लगाने वाली तस्वीरें कभी नहीं देखी होंगी।

ये हैरत कर देने वाली तस्वीरें वीडियो कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद अब खूब वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में कल सीएम उत्तराखंड युवा सिख सम्मेलन में हिस्सा लेने हवाई मार्ग से पहुंचे थे,जिनके हेलीकाप्टर के लेंडिंग के लिए हेलीपेट पुलिस लाइन में बनाया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शामिल होने अपने निर्धारित समय से थोड़ा देरी से पहुंचे थे जिससे पार्टी कार्यकर्ता उत्साह बरकार बना रहा था। सीएम के पहुँचने के बाद पुलिस ने सलामी दी उसके बाद हेलीपेड पर उनका फूल मलाओ से स्वागत भी किया उसके बाद सीएम कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जैसे ही सीएम अपने कार्यक्रम स्थल कि और रवाना हुए उसके बाद जो तस्वीरें समाने आई हैरान कर देने वाली है। जोकि जिस हेलीकाप्टर में सीएम उत्तराखंड सवार होकर आये थे उस हेलीकाप्टर के पहिये हेलीपेड में जमीन में धस गए थे। जैसे ही इसकी भनक पायलेट को मिली उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को इसकी सुचना दी वैसे ही हड़कंप मच गया जिसके बाद मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने एक कार की भांति हेलीकाप्टर को पोछे धकेल कर हेलीकाप्टर के धसे पाहियों को बाहर निकाला। हालांकि समय रहते पाहियों को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ये हैरत कर देने वाली तस्वीरें वीडियो कैमरे में कैद हो गयी जो अब खूब वायरल हो रही है। अब इन तस्वीरों पर सीएम सुरक्षा को लेकर कई सुलगते सवाल छोड़े हुए हैं। आखिर ज़ब कोई हेलीपेड बनाया जाता है तब उसे कई बार परखा जाता है सवाल है क्या हेलीपेड को सही से नहीं परखा गया ? यदि जिस वक्त सीएम हेलीकाप्टर में होते और यह सब हो जाता तब बड़ा हादसा भी हो सकता था? साथ में गनीमत तो ये रही कि सीएम हेलीकाप्टर से उतर चुके थे और उसके बाद ये सब हुआ अब ऐसे कई सवाल हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *