Report By- Moh.irshad Kalagarh (UK)
उत्तराखंड के कलागढ़ टाईगर रिज़र्व रेंज कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में बर्ड लाइफ टीम दो दिवसीय सर्वे के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मैं कोने-कोने से 30 वर्ड वॉचर और पक्षी विशेषज्ञ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में देश के कोने-कोने से पहुंचे पक्षी विशेषज्ञ बर्ड सर्वे के लिए पाखरों रेंज, हनुमानकुण्ड रेंज, रथुवाढाप रेंज आदि क्षेत्रों घने जंगलों में रहकर वर्ड सर्वे कर पक्षियों का डाटा कलेक्ट करेंगे।
जिससे यह जानकारी मिल पाए कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में कितने प्रकार के पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है। इस सम्बंध में डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि इस सर्वे के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व में कई स्थान चिन्हित किये गए हैं। जहाँ पर पक्षियों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा।