• Tue. Oct 14th, 2025

UK-उद्धम सिंह नगर में ‘नशा छोड़ो,खेल से नाता जोड़ो’ स्लोगन के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

UK-उधम सिंह नगर में जनपद के काशीपुर स्थित कुंडेश्वरी क्षेत्र में ओरिसन स्कोलस्टिका स्कूल के खेल मैदान राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है उक्त टूर्नामेंट के आयोजकों का कहना है कि उत्तराखंड प्रदेश में युवाओं में तेजी से जगह बना रहा अवैध नशे की जड़ों को खत्म करने और नौजवानों में खेल के प्रति ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से हमारा ध्येय रहता है की बच्चो को ज्यादातर खेल के प्रति जागरूक करे।

काशीपुर में आयोजित स्वर्गीय श्री विजय वीर सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय नाइन a साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी इसी उद्देश्य के तहत किया जा रहा है जिसमे आज दूसरे दिन एमेनिटी स्पोर्ट्स अकैडमी रूद्रपुर एवं काशीपुर स्टेडियम के मध्य मैच खेला गया इस मैच का उद्घाटन उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी अख्तर अली द्वारा किया गया जहां इस मैच को एमेनिटी स्पोर्ट्स अकैडमी रूद्रपुर द्वारा 5-2 से जीतकर अपने नाम किया एवं अगले राउंड में प्रवेश किया। टूर्नामेंट की आयोजित बाबा स्पोर्ट्स अकादमी के पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि अख्तर अली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जहां इस दौरान बाबा स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अमित घिल्डियाल ,आकाश तोमर, हरि प्रकाश ,सलीम सैफी ,भूपेंद्र सिंह अनुराग कांडपाल, अनुज ,असलम सैफी, निजामुद्दीन सैफी, पियूष, मनीष कांडपाल, यशवर्धन, राहुल बिष्ट ,साहिल रावत .मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *