• Fri. Jul 5th, 2024

UK-जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में नव वर्ष को लेकर वन विभाग हुआ सतर्क,जंगलों में हाथी व ड्रोन से की जा रही निगरानी

UK-उत्तराखंड के कोटद्वार/कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व के वर्तमान शीतकालीन के मध्य नजर क्रिसमस डे नव वर्ष के अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत गश्त तथा लंबी दूरी की गश्त साप्ताहिक गश्त व ड्रोन से पहाड़ी क्षेत्र की लंबी दूरी की गश्त हाथी से की जा रही है साथ ही गश्त एवं रात्रि के एंम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त कराई जा रही है ताकि वन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध तस्कर,अवैध प्रवेश, अवैध पातन आदि किसी भी वन अपराध की कोई संभावना न रहे।

भानु प्रकाश हर्बोला वन क्षेत्र अधिकारी बिजरानी रेंज के द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग जा रही है प्रमोद सत्यवाली रेंज लिपिक द्वारा बताया गया है कि बिजनरी रेंज के अंतर्गत ढगारी पहाड़ी वन क्षेत्र जहां पैदल गश्त करना संभव नहीं होता था भी रोस्टर तैयार कर ड्रोन तथा विभागीय हाथियों से गश्त करवाई जा रही है ताकि कोई भी क्षेत्र गैस से वंचित न रहे स्टाफ को शीतकालीन के दौरान विशेष सतर्कता हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में विशेष सतर्कता मानव, वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने हेतु अन्तरप्रभागिय गश्त संयुक्त फ्लैग मार्च अगस्त भी कराई जा रहे हैं पार्क की सुरक्षा दृष्टि से सभी प्रकार के गश्त पार्क में कराया जा रहे हैं।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *