Report By-Rohit Sikhola Haridwar (UK)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त किया जाए इसको लेकर धर्मनगर हरिद्वार में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है हरिद्वार श्यामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा i20 कार को रोका गया जिसमें एक किलो चरस बरामद की गई साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पकड़े गए
आरोपियों में से एक का सिलेक्शन मर्चेंट नेवी में हुआ है और दो आरोपी देराहदून में ग्राफिक एरा के सेकेंड ईयर के छात्र है इनके द्वारा चरण को हल्द्वानी से लाया जा रहा थाएसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है कि चंडीगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान एक i20 कार को रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे चेकिंग के दौरान कर से एक किलो चरस बरामद की गई इन छात्रों द्वारा देराहदून में ग्राफिक एरा में चरस को बेचा जाना था
पकड़े गए आरोपियों में से एक का मर्चेंट नेवी में सिलेक्शन हुआ है इसका हमारे द्वारा पता किया जा रहा है और दो आरोपी देराहदून में ग्राफिक एरा के सेकेंड ईयर के छात्र है इनके द्वारा चरस को हल्द्वानी से लाया गया है हमारे द्वारा जांच की जा रही है किन लोगों को इन छात्रों द्वारा चरस बेचा जाना था जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारी की जाएगी