उधम सिंह नगर में अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बीती शनिवार को अंतरिक्ष में भारत ने एक और नया इतिहास रचा है भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल् 1 अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा,उन्होंने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य एल् 1 अपने गंतव्य तक पहुंच गई है।
यह हमारे वैज्ञानिकों की अथक मेहनत का परिणाम है और ये देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री मोदी जी के होते हुवे ही संभव हो सकता था श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जल, थल, नभ हर क्षेत्र में नए नए इतिहास रच रहा हैजिसके बल पर आज हम पूरे विश्व पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हो सकें हैं।
उन्होंने यह भी कहां के देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार 400 से अधिक सीटे जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है तथा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भी भाजपा पांचो लोकसभा सीटे जीतेगी चाहे विपक्षी कितना भी गठबंधन बना ले उन्होंने इंडिया गठबंधन को फेल बताते हुए दावा पेश किया के इंडिया गठबंधन पूरे देश में गूंज रही इस आवाज को नही दबा सकता बीजेपी अबकी बार 400 पार इस अवसर पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए इसको पूरा करने का संकम्प और शपथ भी दिलाई।