Report By-Naseem Ahmad Almoda(UK)
UK-उत्तराखंड के अल्मोड़ा चंपावत के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के नेपाल सीमा से लगे महाकाली नदी के किनारे कृषि बाहुल्य क्षेत्र नगरूघाट, कुसमोदघाट , नकेला व मटियानी आदि क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने व अन्य सुविधा देने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा डीएम चंपावत नवनीत पांडे से करी गई थी डीएम पांडे ने ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी लोहाघाट को क्षेत्र का निरीक्षण करने के व ग्रामीणों की समस्या सुनने के निर्देश दिए थे जिसके बाद इस सीमांत क्षेत्र में पहली बार खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी के कदम पड़े उनके द्वारा नगरू घाट ,कुसमोदघाट नकेला मटियानी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों की समस्या को सुना गया वहीं पहली बार अपने बीच बीडीओ को पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए तथा ग्रामीणों ने बीडीओ अधिकारी सामने अपनी समस्या को प्रमुखता से रखा ।
बीडीओ अशोक अधिकारी ने बताया ग्रामीणों की प्रमुख समस्या जंगली जानवरों से फसलों को बचाने व सिंचाई की थी जिस पर इन क्षेत्रों में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए 700 मी फेंसिंग लगाई जाएगी तथा मनरेगा से पाइप गूल और सिंचाई टैंक बनवाए जाएंगे इसके अलावा कृषि विभाग के सहयोग से कुसमोदघाट व मटियानी क्षेत्र को एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा तथा ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा वीडिओ अधिकारी ने कहा क्षेत्र की निरीक्षण रिपोर्ट डीएम चंपावत को भेजी जाएगी वही क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश सिंह वह किसान नेता मोहन चंद्र पांडे के द्वारा क्षेत्र की सुध लेने व किसानो की समस्या के समाधान के लिए डीएम चंपावत व वीडिओ लोहाघाट को धन्यवाद दिया गया उन्होंने कहा आज भी इन क्षेत्रों के ग्रामीण अपनी परंपरागत खेती करते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है उन्होंने कहा इन किसानों को अगर सुविधा दी जाए तो वह कृषि से काफी अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा आज भी इन क्षेत्रों से पलायन नहीं हुआ है लोग खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं उन्होंने कहा यह क्षेत्र लाल धान , गहत ,मड़वा ,साग सब्जी आदि के लिए काफी प्रसिद्ध है उन्होंने सरकार व प्रशासन से इन क्षेत्रों की ओर ज्यादा ध्यान देने तथा सुविधा देने की मांग करी है निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान पाशम चंद्रकांत तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश सामंत व ग्रामीण मौजूद रहे।