• Thu. Nov 21st, 2024

UK-पब्जी ने फिर मिलाया दो दिलो को, हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रेमिका ने उधम सिंह नगर में रचाई शादी

उधम सिंह नगर। पब्जी का प्यार अब कोई नई बात नही रही हे आपको याद होगा इसी गेम के सहारे पाकिस्तान से सीमा हैदर अपना वतन छोड़ आशिक के देश यानी भारत आ पुहुंची तो ऐसे कई ओर मामले भी हे जो सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को दिल दे बैठे ताजा मामला उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया हे जहां पब्जी गेम खेलते-खेलते एक दूसरे को दिल दे बैठी एक प्रेमीका ने हजारों किलोमीटर की दूरी तेय कर अपने प्रेमी से आ मिली।

दरअसल पब्जी गेम के खेलते कर्नाटक की युवती और बाजपुर निवासी एक युवक के बीच दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्यार परवान ऐसा चढ़ा कि युवती घर छोड़कर काशीपुर से सटे बाजपुर चली आई और दोनों एक दूसरे के हो गए। इधर, कर्नाटक में परिजनों ने युवती के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

बीते रोज को कर्नाटक पुलिस युवती के परिजनों के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती से जानकारी ली। युवती ने शादी पंजीकृत का प्रमाणपत्र दिखाया। साथ ही उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया जिस पर कर्नाटक पुलिस परिजनों के साथ लौट गई।

पुलिस के अनुसार कर्नाटक निवासी एक युवती का बाजपुर के गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी युवक के साथ पब्जी गेम के दौरान दोस्ती हो गई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। तीन दिसंबर को युवती कर्नाटक से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंची। उसके बाद बाजपुर पहुंच गई। सात दिसंबर को प्रेमी युगल ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी कर ली।

कोतवाली के एसआई कैलाश चंद नगरकोटी ने बताया कि युवती के लोकेशन के आधार पर कर्नाटक पुलिस बाजपुुर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से कर्नाटक पुलिस ने युवती से जानकारी ली। युवती ने शादी पंजीकृत का प्रमाणपत्र भी दिखाया। बताते हैं कि युवती और युवक दोनों बालिग है।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कर्नाटक पुलिस आई थी। लेकिन दोनों बालिग है। युवती और युवक ने शादी कर ली। जिसके बाद युवती के परिजन कर्नाटक पुलिस के साथ वापिस चले गए हैं।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *