• Sun. Feb 23rd, 2025

UK-अल्मोड़ा के गाँव मे बाघ ने दी दस्तक,चार बाघ देख सहमे ग्रामीण वीडियो बनाकर की वायरल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा वन प्रभाग के अन्तर्गत पड़ने वाले सल्ट तहसील के ग्राम सभा हरडा के तोक रतनकोट स्वाडी गाँव में बाघ का आतंक,दिन दोपहरी में ही देखे गए एक साथ4 बाघ,लोगो मे दहशत। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम अल्मोड़ा वनप्रभाग के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में आजकल बाघ की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है,बता दें कि सल्ट तहसील में पड़ने वाले ग्राम सभा हरडा के तोक रतनकोट स्वाडी गांव में दिन दोपहरी में ही 4 बाघों के एक साथ देखे जाने से ग्रामीणों में डर बना हुआ है,वीडियो में एक बुजुर्ग को कहता हुआ सुना जा सकता है कि ये कैसा वक़्त आया कि अब पहाड़ों पर भी बाघ,वीडियो बना रहे लोगो के परिजनों द्वारा फोन कर दूसरे घर वालों को भी सचेत किया जा रहा है,जिसके घर के पास ये बाघ दिखाई दे रहे है।

बता दे वही वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में लोगों को सचेत रहने के साथ ही वनकर्मियों को गस्त भी बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों पर ज्यादातर पूर्व में गुलदारों को देखा जाता था, लेकिन अब लगातार पहाड़ों पर बाघों को देखने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *