• Tue. Jan 21st, 2025

UK-उत्तराखंड हादसे में अधिकारियों समेत चार की मौत,पांच घायल एक नहर में लापता,वन महकमे में मचा कोहराम

उत्तराखंड में सरकारी मशीनरी को हिला देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां ऋषिकेश के हरिद्वार चीला मार्ग पर डेम के पास हुए सड़क हादसे में 2 रेंज अधिकारी सहित 4 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे है, जबकि 1 लापता है। इस हादसे के बाद वन महकमें में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम ऋषिकेश के चीला डेम के पास राजाजी टाईगर रिजर्व के अधिकारियों और सहयोगियों की एक सेमिनार आयोजित की गई थी। सेमिनार के बाद जंगली जानवरों के रेस्क्यू के लिए विभाग को मिली इंट्रास्पेटर वाहन के ट्रायल के लिए वन विभाग अधिकारी अपने सहकर्मियों के साथ निकले थे, तभी डेम से कुछ दूरी पर अचानक इंट्रास्पेटर वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गया, जिसकी वजह से इंट्रास्पेटर से छिटक कर कुछ लोग चीला शक्ति नहर में जा गिरे तो कुछ वाहन में ही फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है वही 5 घायल और 1 लापता बताए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा चीला शक्ति नहर पर हुआ। वन विभाग के लोगों की सरकारी गाड़ी शक्ति नहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई। चीला के वन क्षेत्र अधिकारी शैलेश घिल्डियाल व वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी समेत दो अन्य वनकर्मियो की हादसे में निधन होने की पुष्टि हुई है। वार्डन आलोक चीला नहर में अभी भी लापता है, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौटियाल घायल है। मृतक रेंजर शैलेश घिल्डियाल पीएमओ ऑफिस में सचिव और पूर्व जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के भाई हैं। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल हुआ। जिसके बाद सभी लोग गौहरी रेंज जा रहे थे। वहां का टायर फटने से हादसा हो गया। इस हादसे ने जहां प्रदेश की सरकारी मशीनरी को हिला डाला है तो वही हादसे के बाद तमाम मेहक्मो में शोक की लहर दौड़ी हुई है।वही हादसे के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग के कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वाहन दुर्घटना में मारे गये कार्मिकों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।हादसे में मृतको के नाम 1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)2- प्रमोद ध्यानी ( उप वन क्षेत्राधिकार )3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान (वनकर्मी)4- कुलराज सिंह (वनकर्मी)

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *