Report By-Moh.Irshad Kalagarh(UK)
उत्तराखंड कोटद्वार के कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी की मार्केट के सामने हर वर्ष ऊंची ऊंची लैटना उन्मूलन की झाड़ियां हर वर्ष पैदा हो जाती हैं लेकिन वन प्रशासन इन झाड़ियां को कटवाने के लिए अनदेखी करता रहता है जबकि आए दिन बाघ और गुलदार के आतंक को लेकर लगातार ग्रामीण की दहशत की जिंदगी में जीने को मजबूर है
बाघ द्वारा हमले लगातार किए जा रहे हैं। उस के बाद भी वन विभाग लांटर्न उन्मूलन की झाड़ियां को नष्ट नहीं कर पा रहा है जबकि इन झाड़ियां को नष्ट करने के लिए लाखों रुपया शासन स्तर पर वन विभाग को प्राप्त होता है केंद्रीय कॉलोनी कालागढ़ कोटद्वारा उत्तराखंड का हिस्सा होने के बावजूद यहां की जनता टाइगर और बाघ के हमलो से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। आए दिन टाइगर एवं तेंदुओं के हमले में कई मनुष्य की मौत हो चुकी है अन्य कई मनुष्य घायल अवस्था में आज भी चिकित्सालय में उपचार कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कॉलोनी की बीच की झाड़ियां को समाप्त करने में असमर्थ है कई बार इस संबंध में पूछे जाने पर भी वन विभाग चुप्पी सादे रहता है इस खराब व्यवस्था के चलते शासन प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। सफाई व्यवस्था की तरफ उच्च अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे हैं।