• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: अधिगृहित, अधिसूचित डूब क्षेत्र और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में हो रहे अनधिकृत निमार्णों को अविलंब ध्वस्तध्सील किया जाए


नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माण को बहुत गम्भीरता से लेते हुए ऐसे अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त/ सीलिंग की कार्यवाही करने और भूमाफियाओं के विरूद्ध एक संयुक्त अभियान के रूप में कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं।


नौएडा अधिसूचित क्षेत्रो में ध्वस्तीकरण, अर्जित एवंम कब्ज़ा प्राप्त भूमि व डूब क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नौएडा प्राधिकरण द्वारा वर्ष- 2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर एवं वर्ष- 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत रू0- 2745 करोड़ है।
अवैध एवं अनाधिकृत अतिक्रमण कि गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बंधित पुलिस थानों में लगभग 25 संख्यक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करायी गयी। नौएडा प्राधिकरण के उन कर्मियों जिनकी संलिप्तता इस प्रकार कि गतिविधियों में पाई गयी, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दंड स्वरुप जाँच संस्थित करते हुए उन्हें प्राधिकरण सेवा से अवमुक्त किया गया तथा उनका वेतन रोके जाने की कायवाही की गयी।
वर्तमान में नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किये गए हैं I

प्राधिकरण को जनता से अपील

उक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा समय- समय पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जनसामान्य को सचेत किया जाता है। साथ ही जनसामान्य को सचेत किये जाने हेतु साईन बोर्ड/सूचना पट्ट भी लगाये गये हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत/अवैध कॉलोनियों एवं अवैध रूप से बनाये जा रहे बहुमंजिला इमारत के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे। नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतः वर्जित है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ceo लोकेश म ने अधिकारियों को निर्देश दिया की डूब क्षेत्र एवं नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनधिकृत एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने हेतु अविरल गति से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )