• Fri. Aug 1st, 2025

नोएडा: अंडर-23 जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल किया गया


नोएडा। बहलोलपुर स्थित भोला पहलवान अखाड़े में शुक्रवार को अंडर-23 जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल किया गया इस कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सतपाल यादव बुद्ध नगर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति और अनुशासन की पहचान है। बहलोलपुर की यह धरती पहलवानों की कर्मभूमि है, यहाँ से निकलने वाले युवा ही भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।

इस दौरान बच्चों से 200 एंट्री फीस ली जाती है, लेकिन सतपाल यादव ने सभी बच्चों की नांमाकन फीस माफकराकर बच्चों की दिल जीत लिया और एकमुष्त राशि गुरु चतर सिंह को प्रदान की इससे सभी बच्चों को बिना शुल्क दिए प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला।

इसके पहले कई पहलवानों को एक-एक लाख रुपये धनराशि प्रदान कर चुके हैं। सतपाल ने बताया कि हम साल एक बउे दंगल का आयोजन करते है जिसमें 35 से 40 लाख रुपये पहलवानों को वितरित किए जाते है हमारा उद्देश्य है कि जिले का कोई भी पहलवान पैसे कमी के कारण अपना सपना पूरा करने से वंचित न रहे इसलिए लगातार मदद की जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *