Report By-Deepak Kumar Pandey Banda(UP)
यूपी के बाँदा में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार लगातार परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार से सरकारी और गैर सरकारी लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके तहत बड़े-बड़े कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के सातवें दिन परिवहन विभाग ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके तहत व्यवसायिक वाहन चालकों, परिचालकों, एंबुलेंस कर्मी, पेट्रोल पंप कर्मियों, टोल प्लाजा गर्मी, राजमार्गों में स्थित ढाबा कर्मियों सहित गैराज के कर्मियों को बेसिक ड्रामा लाइफ सपोर्ट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया ताकि इमरजेंसी में लोगों की जान बचाई जा सके।
वही परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शहर की सड़कों में अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और अब उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन किए जाने की भी कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 27 लोगों के चालान किए गए साथ ही ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां और अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की चेकिंग करते हुए लेन ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया गया। वहीं रात्रि में ट्रक, बस, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चालकों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया गया।