Report By-Waheed Ahmad Mahoba(UP)
यूपी के महोबा में अनाथालय का भ्रमण कराते हुए छोटे बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु दिया गया प्रशिक्षण।अनाथालय के बच्चों के साथ छात्र-छात्राएं व पुलिसबल व अनाथालय के बच्चों को फल सहित सामग्री वितरित करते बच्चे।भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा व महिला थाना महोबा में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु वीर भूमि डिग्री कालेज महोबा से चयनित छात्र-छात्राओं को थाना कोतवाली नगर महोबा व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा मुख्यालय स्थित प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय महोबा का भ्रमण कराया गया ।