• Tue. Jun 25th, 2024

UP-महोबा में एसपीईएल प्रोग्राम के तहत छात्र- छात्राओं को प्रान्तीय बाल सेवा सदन का कराया गया भ्रमण

यूपी के महोबा में अनाथालय का भ्रमण कराते हुए छोटे बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु दिया गया प्रशिक्षण।अनाथालय के बच्चों के साथ छात्र-छात्राएं व पुलिसबल व अनाथालय के बच्चों को फल सहित सामग्री वितरित करते बच्चे।भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा व महिला थाना महोबा में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु वीर भूमि डिग्री कालेज महोबा से चयनित छात्र-छात्राओं को थाना कोतवाली नगर महोबा व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा मुख्यालय स्थित प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय महोबा का भ्रमण कराया गया ।

वीर भूमि डिग्री कालेज महोबा के छात्र-छात्राओं द्वारा बच्चों के लिये पेन, पेन्सिल, कलर, नोट बुक इत्यादि पढने वाली सामग्री एवं खाने पीने की सामग्री सहित फल आदि बच्चों को उपहार स्वरुप प्रदान किया गया तथा बच्चो के साथ वात्सल्य भाव से वार्ता करते हुये उनकी मनोदशा को समझने को प्रयास किया गया एवं उनको सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करने के लिये कहा गया। इस दौरान प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी, प्रभारी चौकी सुभाष उपनिरीक्षक सनय कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अभिषेक वर्मा व महिला कांस्टेबल प्रगति सिंह मौजूद रहीं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *