• Sun. Feb 23rd, 2025

नोएडा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैली, ट्रैफिक डायवर्जन के इस तरह से किए गए इंतजाम

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नोएडा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सेक्टर-33 ए में शिल्पहाट के सामने मैदान में आज होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पूरा जोर लगाया है। 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सभास्थल से लेकर सड़कों पर लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर बॉटनिकल गार्डन सेक्टर-38ए हेलिपैड पर उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसको देखते हुए जनसभा स्थल से लेकर सड़क पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, जनसभा में लोगों की आने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर डायवर्जन किया गया है। अगर आप वीकेंड की छुट्टियों को मनाने के लिए निकल रहे हैं तो इन रास्तों से बचकर निकलें।

शुक्रवार को अडिशनल सीपी शिव हरि मीणा, डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने सभा स्थल से लेकर हेलिपैड तक का दौरा किया। शाम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस ने जनसभा को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार की है। शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच सेक्टर-33, 37 व एलिवेटेड रोड पर वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस तरह से रहेगा डायवर्जन-

कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-44 यूटर्न, छलेरा फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर जाएंगे।

  • सेक्टर-49 छलेरा, आगाहपुर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
  • सेक्टर-18 से सेक्टर-37 छलेरा की ओर जाने वाले वाहनों को बॉटनिकल गार्डन से पहले यू-टर्न कर जीआईपी मॉल के सामने से होते हुए भेजा जाएगा।
  • सेक्टर-41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर आने वाले ट्रैफिक को शशि चौक से पहले सेक्टर-39 थाने की ओर निकाला जाएगा।
  • सेक्टर-25ए एडोबी से एनटीपीसी की ओर जाने वाले वाहनों को एनटीपीसी अंडरपास से होकर निकाला जाएगा।
  • नोएडा एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर सेक्टर-33 लूप को बंद किया जाएगा।
  • सेक्टर-61 से एि ऐप पर पढ़ें कॉन मंदिर की ओर लप को बंट कर साप्त्त सक्टर-18 का सओर भेजा जाएगा।
सेक्टर-61 से एलिवेटेड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर लूप को बंद कर सीधे सेक्टर-18 की ओर भेजा जाएगा।

  • सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को गिझौड़ चौराहे से सेक्टर-57 की ओर निकाला जाएगा।
  • कोतवाली फेज तीन, सेक्टर-67 से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बाएं टर्न कर सेक्टर-71-52 की ओर भेजा जाएगा
  • बॉटनिक गार्डन, सेक्टर-37 से जीआईपी की ओर जाने वाले वाहनों को अट्टा चौक से सेक्टर-18 की ओर निकाला जाएगा।
  • जनसभा के बाद कुछ देर के लिए नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी ट्रैफिक बंद किया जाएगा। फेज-3 थाने के सामने और सेक्टर 67 से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से बाएं मोड़कर सेक्टर 71 चौराहे से सैक्टर 52 होकर निकाला जाएगा।
इस तरह से बस पार्किंग का है इंतजाम –

खुर्जा, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर की ओर से आने वाली बसें दादरी से लालकुंआ होकर सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न लेकर शॉप्रिक्स मॉल तिराहे से गिझौड़ चौराहे पहुंचेंगी। यहां से बाएं टर्न कर सेक्टर-53 गिझौड़ तिराहे से दाहिने टर्न कर अरावली चौकी के सामने से होकर जनसभा में आए लोगों को उतारकर बस सेक्टर-35 से सुमित्रा अस्पताल होकर से यू-टर्न लेने के बाद एनटीपीसी अंडरपास से होते हुए सेक्टर-25ए एडोब कंपनी के पास बनी पार्किंग में जाकर खड़ी हो सकेंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *