Report By-Atish Trivedi Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी पहुँचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के प्रयास से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक शाखा लखीमपुर के परिसर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गया।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम हो रहा है।


इस कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा रामसेवक वर्मा, प्रमोद सिंह ‘पम्मू’, वीरपाल मिश्रा, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर मौर्या, सूरज पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।