• Fri. Sep 19th, 2025

गुरुग्राम:केंद्रीय राज्यमंत्री करोड़ों की विकास परियोजनाओं का आज करेंगे शिलान्यास

गुरुग्राम। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को अपैरल हाउस में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (पुराने एनएच-8) के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 282 करोड़ की इन परियोजनाओं में चार फ्लाईओवर और नौ एफओबी का निर्माण होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहेंगे।
परियोजनाओं में लगभग 267 करोड़ की लागत से 58.8 किलोमीटर लंबे खंड पर सर्विस रोड का व्यापक सुधार, नई संरचनाओं का निर्माण और सड़क सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन होगा। पचगांव चौक, राठीवास, हीरो कंपनी के पास और साहलवास में चार नए फ्लाईओवर बनेंगे जो ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही 2.26 किलोमीटर नई सर्विस रोड, 7.2 किलोमीटर कंकरीट की रोड और 30.95 किलोमीटर लंबी सड़क का अपग्रेडेशन किया जाएगा। परियोजना के तहत जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए 18.05 किलोमीटर नई आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी और 40.64 किलोमीटर लंबाई की मौजूदा खुली नालियों को मजबूत किया जाएगा। हर 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं के माध्यम से भूजल रिचार्ज को बढ़ावा दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा के लिए 32 नए प्रवेश-निकाश बिंदु, 2,475 साइनबोर्ड, 800 डेलिनेटर, 29,613 रोड स्टड, 3 हाई-मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 15,000 पौधे लगाए जाएंगे।

इन स्थानों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज


यातायात और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 15 करोड़ की लागत से 9 स्थानों पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। इनमें शिकोहपुर, मानेसर (एनएसजी कैंप के पास), बिनौला, राठीवास, मालपुरा, जयसिंहपुरखेड़ा, सिधरावली, खरखरा और खजुरी शामिल हैं। एफओबी के निर्माण से पैदल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिलेगा जिससे राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आएगी। प्रत्येक एफओबी को रैंप और सीढ़ियों सहित विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी आसान हो सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *