Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले में आज केंदीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्राट्रक्चर मिशन में पहुंच शिलान्यास किया और मीडिया से बात करते हुवे साध्वी ने कहा कि जिले में बना मेडिकल कालेज पूरे प्रदेश से बड़ा है। वहीं उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती है कि उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दे दिए है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी, जबकि पूर्व की सरकार में पेपर लीक हुआ था तो दोबारा परीक्षा नही देने दिया गया। वहीं उन्होंने राहुल और अखिलेश के गठबंधन पर कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जो 50 साल के ऊपर हो गए यह 2017 में भी आये थे लेकिन जनता BJP को जीत दिलाएगी, वहीं बसपा के सांसद BJP में शामिल होने पर साध्वी ने कहा कि राज्यसभा की 19 सीट उनके खाते में आ रही है क्योंकि BJP का काम बोलता है। पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा 10 साल पहले लूट मची थी जिसमे अखिलेश यादव भी शामिल थे बेचारे क्या करे जेब खाली हो रही लेकिन BJP सरकार में जनता के काम हो रहे है जैसा बयान दिया है ।
लोकार्पण में मंत्री सहित जनप्रतिनिधी
फतेहपुर जिले के नेशनल हाइवे अल्लीपुर स्थित अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह जोधा सिंह अटैया चिकित्सा महाविद्यालय में आयुष्मान विंग का लोकार्पण करने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और मुखलाल पाल, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान और मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सिंह रहे PM के वर्चुवल लोकार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिला का लोकार्पण किया
भाजपा जिलाध्यक्ष ने खड़े किए सवाल डॉक्टरों को दिया नसीहत
मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के समय पहुंचें भारतीय जनता पार्टी के फतेहपुर जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने डॉक्टर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि धरती के भगवान कहे जाने वाले मरीजों को रिफर रिफर खेलना छोड़ दें गरीब जनता डॉक्टरों की पूजा करती है लेकिन इलाज के नाम पर टरकाना और लूटने का काम बंद किया जाए जिससे जनता का भला हो सके समाज में सरकार की प्रतिष्ठा धूमल ना हो अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के दायरे में भी डॉक्टर रहेंगे शामिल।