यूजीसी नेट की तारीख से टकराव को देखते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों की ओर से लगातार अनुरोध प्राप्त हो रहे थे, जिसके बाद सक्षम प्राधिकारी ने इस संबंध में निर्णय लिया। जारी पत्र में बताया गया है कि एमएससी साइकोलॉजी की परीक्षा पहले 2 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी, लेकिन यूजीसी नेट के कारण अब इसे 6 जनवरी 2026 (सुबह सत्र) को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे दोनों परीक्षाओं में बिना किसी बाधा के शामिल हो सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें। यह आदेश सहायक कुलसचिव की ओर से परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया है। पुनर्निधारित तिथि
कोर्स विषय
एमए उर्दू एमए अंग्रेजी
एमएससी कंप्यूटर साइंस
एमसीए डेटा कम्युनिकेशन एवं कंप्यूटर नेटवर्क एमएससी साइकोलॉजी साइको-डायग्नोस्टिक एंड प्रैक्टिकल