थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को शिव विश्वास पुत्र कृष्ण विश्वास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इंदिरा मार्केट में उनकी आरके ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पीड़ित के अनुसार 7 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने उनकी ज्वेलर्स की दुकान की खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।