• Thu. Jan 29th, 2026

UP: गाजियाबाद में 2 कॉन्स्टेबल की मौत, इनोवा डिवाइडर से टकराई थी कार

ByIcndesk

Jan 8, 2024
Report By : Himanshu Garg (Ghaziabad UP)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे यूपी पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, यहां इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंधरा फ्लाईओवर के पास रविवार रात करीब 12:00 बजे इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद अनियंत्रित कार वहां खड़े कई अन्य वाहन से टकराई। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें दो पुलिसकर्मी सवार थे। कार में सवार दिल्ली और यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं कार में सवार बिल्डर और ड्राइवर घायल हो गए।

मामले में जानकारी देते हुए इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र दिखित ने बताया कि एक इनोवा कार जिसमें 4 लोग सवार थे। वह थाना क्षेत्र के वसुंधरा में डिवाइडर से टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर वहां खड़े अन्य वाहनों से टकरा गई। इस दौरान कार में सवार एक यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल जयवीर सिंह राघव और दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल जय ओम शर्मा की मौत हो गई। वहीं कार में सवार बिल्डर निखिल चौधरी और उनके ड्राइवर घायल हो गया। दोनों कॉन्स्टेबल बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात थे।

थाना प्रभारी आगे बताया कि निखिल चौधरी के पिता की हत्या हो गई थी। जिस कारण से निखिल को यह सुरक्षा मिली हुई थी। हादसा किन कारणों से हुआ। इसकी जांच की जा रही है। ड्राइवर और निखिल चौधरी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

By Icndesk