Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad (UP)
यूपी के गाजियाबाद की जनता को जल्द ही बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। जनवरी से सिर्फ एक क्लिक पर शहर की जनता को तमाम जन समस्याओं से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी इस एक क्लिक से पा सकेंगे। गाजियाबाद नगर निगम इस दिशा में काम करते हए एक एप गाजियाबाद 311 डेवेलप कर रही है। हाई लेवल इंटीग्रेटेड इस एप के लागू होने के बाद लोगों को शिकायतों के समाधान के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद 311 एप का कार्य चल रहा है। नए साल की शुरुआत में इसको लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम भी बदला जा सकता है। यह एप जनप्रतिनिधियों, पार्षदों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगा। कर्मचारी से लेकर अधिकारी हाजिरी एप से लगा सकेंगे।