इस मामले में जानकारी देते हुए गोमती नगर विस्तार थाना के प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर शनिवार को एएसपी और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तीन महीने से पीड़िता राहुल श्रीवास्तव पर रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रही थी। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। जिसके बाद अब उसने सोशल मीडिया पर आखिरी चेतावनी दी तो प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करने के दौरान वह लगभग 5 वर्ष पूर्व राहुल श्रीवास्तव के संपर्क में आई। उसने पिछले कई वर्षों से एएसपी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया और यह भी आरोप लगाया कि जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उन्होंने अप्रैल 2023 में जबरन अबॉर्शन करा दिया। युवती ने एएसपी पर अंतरंग क्षणों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया। युवती ने दावा किया है कि उसके पास हर आरोप के साक्ष्य हैं। पीड़िता ने एएसपी के निलंबन की मांग की है।
UP: ASP सहित 6 लोगों पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप, जांच शुरू

इस मामले में जानकारी देते हुए गोमती नगर विस्तार थाना के प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर शनिवार को एएसपी और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तीन महीने से पीड़िता राहुल श्रीवास्तव पर रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रही थी। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। जिसके बाद अब उसने सोशल मीडिया पर आखिरी चेतावनी दी तो प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करने के दौरान वह लगभग 5 वर्ष पूर्व राहुल श्रीवास्तव के संपर्क में आई। उसने पिछले कई वर्षों से एएसपी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया और यह भी आरोप लगाया कि जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उन्होंने अप्रैल 2023 में जबरन अबॉर्शन करा दिया। युवती ने एएसपी पर अंतरंग क्षणों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया। युवती ने दावा किया है कि उसके पास हर आरोप के साक्ष्य हैं। पीड़िता ने एएसपी के निलंबन की मांग की है।