• Sun. Jul 27th, 2025

UP: CM आवास को घेर कर बैठे 69000 शिक्षक अभ्यर्थी, अपने मांगों को लेकर आवास के गेट पर किया प्रदर्शन

ByIcndesk

Jan 13, 2024
Report By; Fazil Khan (Lucknow UP)

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के आरक्षण में हुए घोटालों का आरोप लगाकर तमाम अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं 6800 शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को भी लेकर पूरे प्रदेश से इकट्ठा हुए अभ्यर्थी हाथों में बैनर पोस्टर लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्र होकर आज सुबह प्रदर्शन करने लगे। जैसे ही प्रदर्शन की खबर पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन कार्यों को संभालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होने लगा ठंड के इस मौसम में अपने छोटे बच्चों को लेकर भी महिलाएं प्रदर्शन करने पहुंची प्रदर्शन कर रहे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि, 6800 अभ्यर्थियों की सूची के नाम पर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। इसमें शामिल अभ्यर्थी यह नहीं बताते हैं कि 19 हजार सीटों पर हुए आरक्षण घोटाले के सापेक्ष जल्दबाजी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई। आखिर क्यों सरकार इन अभ्यर्थियों की बात नहीं सुन रही। बीते वर्षों से लगातार इनका प्रदर्शन जारी है और आए दिन कहीं ना कहीं प्रदर्शन करते नजर आ जाते हैं 69000 शिक्षक भर्ती 6800 शिक्षकों की नियुक्ति मांग को लेकर, मुख्यमंत्री के घर के बाहर काफी देर प्रदर्शन चलने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपना कर सभी प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों में भरकर इको गार्डन भेज दिया हाथों में बैनर पोस्टर लिए महिलाएं अपने छोटे बच्चों को गोदी में लिए दिखाई दी।

अब देखना यह होगा कि, यह प्रदर्शन कब तक चलता रहेगा क्या ऐसे ही अभ्यर्थी लगातार लखनऊ में जगह-जगह प्रदर्शन करते नजर आएंगे और पुलिस इन्हें बस में बैठ कर इको गार्डन भेजती रहेंगी आखिर क्यों सरकार इनके मसले पर ध्यान नहीं देती। फिलहाल प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कब तक करते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *