• Wed. Jan 28th, 2026

UP : 8 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली तैनाती

ByIcndesk

Feb 1, 2024
Report By : ICN Network (UP News)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। बता दें पिछे 3 दिन के अंदर यूपी के दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में आज फिर एक बार उत्तर प्रदेश में 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें इधर से उधर कर दिया गया है।

इन 8 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
बता दें जारी सूची के अनुसार, ऋषिराज सिंह को सीडीओ उन्नाव से अयोध्या का नया CDO बनाया गया है। वहीं आईएएस अनीता को एसीईओ यूपी सीडा बनाया गया है। सुथन अब्दुल्ला CDO बाराबंकी बने और लगभग 3 सालों से बाराबंकी की सीडीओ रही एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाने के साथ ही आईएएस सुथन अब्दुल्ला CDO बाराबंकी बने। वही आईएएस प्रेम प्रकाश मीना ACEO UP सीडा को उन्नाव का नया सीडीओ बनाया गया है।

By Icndesk